करोड़ों कमाने वाले 'जेठालाल' कभी छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री, रातोरात कैसे मिला फेम? 

25 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से रातोरात स्टार बने जेठालाल 26 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. आज वे करोड़ों में कमाई करते हैं. सक्सेसफुल स्टार हैं.

हैप्पी बर्थडे दिलीप जोशी

लेकिन उनकी ये जर्नी आसान नहीं थी. एक फेज ऐसा आया था जब एक्टर हार मान चुके थे और एक्टिंग छोड़ने का मन बना बैठे थे.

दिलीप जोशी की जिंदगी में ये दौर तारक मेहता शो मिलने से पहले आया था. उन्हें ढंग का काम नहीं मिल रहा था. वे एक साल तक बेरोजगार रहे थे.

सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' हिट तो हुई, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला. परिवार के खर्चे की उन्हें टेंशन सताने लगी थी.

उन्हें पैसों की जरूरत थी, लेकिन एक्टिंग के अलावा और कुछ आता नहीं था. वो सोचते रहते थे कि आगे क्या कर सकते हैं.

तंगी के उस दौर में एक्टर को कॉमेडी सर्कस का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने कंटेंट की वजह से ठुकरा दिया था. एक्टर ने अपने उसूलों से समझौता नहीं किया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप जोशी ने काम न मिलने से परेशान होकर शोबिज छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

तभी 2008 गुडलक लेकर आया और दिलीप की झोली में आया सिटकॉम शो तारक मेहता. इस शो ने उन्हें फेम दिलाया.

आज 15 साल हो गए, दिलीप जोशी इस सीरियल के साथ बने हुए हैं. जेठालाल के किरदार में वो फैंस को एंटरटेन करते हैं.

दिलीप जोशी ने फिल्म मैंने प्यार किया से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने कई गुजराती ड्रामा किए. उन्हें इंडस्ट्री में 34 साल हो गए हैं.

लेकिन सफलता उन्हें तारक मेहता शो से मिली. आज वे इंडिया के मोस्ट फेवरेट एक्टर्स में शामिल हैं.