अबू धाबी के पहले भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन, दर्शन करने पहुंचे 'जेठालाल', बोले- चमत्कार

15Feb 2024

Credit: Instagram

अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.

अबू धाबी पहुंचे 'जेठालाल'

अबू धाबी का ये पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.  मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है.

अक्षय कुमार, विवेक ओबरॉय और  शंकर महादेवन जैसे सितारे BAPS हिंदू मंदिर दर्शन को अबू धाबी पहुंचे थे. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिलीप जोशी भी अबू धाबी के पहले भव्य हिंदू मंदिर में दर्शन करने गये थे.

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यहां इतना सुंदर और भव्य हिंदू मंदिर बन गया है. 

 2018 में जब स्टोन फाउंडेशन सेरेमनी हुई थी, तब भी मैं आया था. आज ईश्वर की कृपा से फिर मौका मिला है.

सच में इतना खूबसूरत मंदिर बना है. ये सच में भगवान का चमत्कार है. ये भी देख सकते हैं कि यहां के जो राजा हैं उनका दिल कितना बड़ा है. उन्होंने मंदिर के लिए जमीन दी. ये विश्नभर के लिए एकता की मिसाल है.