'तारक मेहता' में नहीं दिख रहीं बबीता जी, शो छोड़ कहां हैं गायब? फैंस को दिखाई झलक

14 July 2025

Credit: @Munmun dutta Instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में भूतनी चकोरी ने गोकुलधाम सोसायटी के लोगों का हाल बुरा किया हुआ है. शो में सभी दहशत में हैं.

वेकेशन पर मुनमुन दत्ता

Credit: @Munmun dutta Instagram

भूतनी चकोरी जहां पोपटलाल संग शादी करने के पीछे पड़ी है. गोकुलधाम के लोग खौफ में हैं, ऐसे में सबकी फेवरेट बबीता जी क्या कर रही हैं?

Credit: @Munmun dutta Instagram

हॉरर ट्रैक में मुनमुन दत्ता नहीं दिख रही हैं. इसकी क्या वजह है ये तो नहीं मालूम. लेकिन एक्ट्रेस ने इतना जरूर कंफर्म किया है कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है.

Credit: @Munmun dutta Instagram

बीते दिनों एक्ट्रेस ने इंस्टा पर तारक मेहता शो की शूटिंग करते हुए वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि उनके शो से बाहर होने की खबरें गलत हैं.

Credit: @Munmun dutta Instagram

मुनमुन ने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो बर्फीली वादियों में घूम रही हैं. वहां के ठंडे मौसम का मजा ले रही हैं.

Credit: @Munmun dutta Instagram

मुनमुन इन फोटोज में हैप्पी नजर आती हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक्ट्रेस ने लोकेशन को रिवील नहीं किया है.

Credit: @Munmun dutta Instagram

एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस प्रीटी, गॉर्जियस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है वे उन्हें तारक मेहता शो में मिस कर रहे हैं.

Credit: @Munmun dutta Instagram

यूजर्स का कहना है कब मुनमुन का ट्रैक शो में दिखाया जाएगा? उम्मीद है जल्द ही मेकर्स बबीता जी वाले एपिसोड को ऑनएयर करेंगे. तब तक के लिए फैंस को हॉरर ट्रैक को एंजॉय करना होगा.

Credit: @Munmun dutta Instagram