24 Feb 2024
फोटो- दिशा वकानी
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं दिशा वकानी हाल ही में पति-बच्चों संग स्पॉट हुईं.
सोशल मीडिया पर दिशा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पति और बेटियों संग अश्वमेध यज्ञ करती नजर आ रही हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, दिशा वकानी मुंबई में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी के लिए आई हैं.
हालांकि, दिशा ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है. न ही मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कोई बयान सामने आया है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिशा का लुक बदला हुआ दिख रहा है.
वीडियो में दिशा कह रही हैं कि 'तारक मेहता' के सेट पर भी गायत्री मंत्र की काफी पूजा हुआ करती थी. ऐसे यज्ञ होने चाहिए. इससे पूरे पर्यावरण में सुधार आ जाता है.
"अच्छे विचार आते हैं और बच्चे बहुत सीखते हैं." दिशा मंत्र पढ़ती दिख रही हैं. ये महायज्ञ दिशा ने पति मयूर पाड़िया और बच्चों संग किया है.
बता दें कि दिशा वकानी ने शो को साल 2017 में अलविदा कहा था. प्रेग्नेंसी के चलते वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं. उसके बाद से शो पर वापसी नहीं की है.