पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद इसके डायरेक्टर मालव राजदा क्या कर रहे हैं? नहीं मालूम तो जान लीजिए.
मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा यानी रीता रिपोर्टर ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मालव आजकल डैडी ड्यूटीज निभा रहे हैं.
प्रिया को फुल फलेज्ड शो मिला है. वे 'गुम है किसी के प्यार में' शो में नजर आएंगी. इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में बच्चे को मालव राजदा संभालते हैं.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा- मेरे पति मॉमी ड्यूटी संभाल रहे हैं. वो ही बच्चे को स्कूल छोड़ते हैं और पिक करते हैं.
''जो पहले मैं करती थी अब वो करते हैं. ये हमारे लिए रोल रिवर्सल जैसा है. मैं दिन में एक बार बेटे को वीडियो कॉल कर लेती हूं. ''
मालव घर पर बेटे को तो देख रहे हैं. इसके अलावा वे अपने नए कॉमेडी शो 'प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार' पर भी पूरा ध्यान देते हैं.
तारक मेहता का डायरेक्शन छोड़ने के बाद मालव ने इस शो की कमान संभाली है. मालव 14 सालों से तारक मेहता शो से जुडे़ थे.
वहीं प्रिया तारक मेहता शो में रीता रिपोर्टर का रोल करती हैं. मगर वे कभी-कभी ही शो में दिखती हैं. अब 4 साल बाद प्रिया पहला डेली शोप करने जा रही हैं.