'तारक मेहता' शो के 17 साल पूरे, पत्नी संग पार्टी में पहुंचे जेठालाल-बापूजी, जश्न से गायब दयाबेन

23 July 2025

Photo: Yogen Shah

टीवी के हिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को 17 साल पूरे हो गए हैं. ये इंडिया के टॉप लॉन्गेस्ट रनिंग शोज में शुमार है.

तारक मेहता शो के 17 साल पूरे

Photo: Yogen Shah

असित मोदी के प्रोडक्शन में बना ये शो दर्शकों को सालों से गुदगुदा रहा है. बीती रात 17वीं एनिवर्सरी पर स्टार स्टडेड पार्टी रखी गई.

Photo: Yogen Shah

पूरी स्टारकास्ट यहां पर नजर आई. सबने साथ में फोटोज क्लिक कराईं. लेकिन फैंस को दिशा वकानी की कमी खली. वो पार्टी में नहीं दिखाई दीं.

Photo: Yogen Shah

जेठालाल पार्टी में अपनी पत्नी जयमाला संग पहुंचे थे. कैमरा को देख दोनों ने स्माइल की और खुशी-खुशी पोज दिए.

Photo: Yogen Shah

मुनमुन दत्ता यानी सबकी चहेती बबीता जी ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. वो अपनी मां संग पार्टी में पहुंचीं. व्हाइट शर्ट और वाइब्रेंट मल्टी कलर स्कर्ट में एक्ट्रेस दिखीं.

Photo: Yogen Shah

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो के मेल स्टार्स संग फोटोज क्लिक कराई. शो के पिछले 4 हफ्ते से नंबर 1 होने की खुशी उनके चेहरों पर दिखी.

Photo: Yogen Shah

सोनालिका जोशी यानी माधवी भाभी 17वीं एनिवर्सरी में व्हाइट गाउन में पहुंचीं. एक्ट्रेस अपने पति संग पार्टी में दिखीं. दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.

Photo: Yogen Shah

शैलेश लोढ़ा यानी सचिन श्रॉफ ने समय शाह, तनुज महाशब्दे संग चिल किया. तीनों का याराना पैप्स के कैमरे में कैद हुआ.

Photo: Yogen Shah

शो में सोनू भिड़े के रोल में दिखने वाली खुशी माली को भी स्टनिंग लुक में देखा गया. वो लाइम ग्रीन ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंचीं.

Photo: Yogen Shah

कुश शाह ने शो में गोली का रोल प्ले किया था. पिछले साल ही उन्होंने शो छोड़ा है. शो की 17वीं एनिवर्सरी पर वो चहकते हुए दिखे.

Photo: Yogen Shah

श्याम पाठक उर्फ पोपटलाल भी पार्टी में पहुंचे. बलविंदर सिंह यानी रोशन सोढ़ी ने पैप्स के सामने भांगड़ा किया. वहीं अमित भट्ट (बापूजी) अपनी पत्नी संग दिखे.

Photo: Yogen Shah