27 July 2025
Credit: @amitbhatt9507
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' नंबर 1 शो बन गया है. इस शो से जो भी किरदार जुड़े, सभी को लाइमलाइट मिली है. ऐसा ही एक किरदार चंपकलाल जयंतीलाल गड़ा का है.
उन्हें गोकुलधाम सोसायटी के लोग चंपक चाचा कहते हैं. वहीं जेठालाल उन्हें बापूजी कहकर बुलाते हैं. लेकिन उनका असली नाम अमित भट्ट है.
अमित भट्ट रियल लाइफ में शादीशुदा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. उनका नाम कृति भट्ट है.
एक्टर इंस्टा पर पत्नी संग फोटोज शेयर करते हैं. इन तस्वीरों में उनकी केमिस्ट्री और उनके बीच का प्यार साफ नजर आता है. कृति सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं.
वो अक्सर तारक मेहता शो के सेट पर विजिट करती हैं. इसलिए शो की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स संग उनकी अच्छी बॉन्डिंग है. कपल ने दिशा वकानी का रिसेप्शन अटेंड किया था.
कृति को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. लेकिन वो पति संग खूब वीडियो बनाती हैं. लॉकडाउन के वक्त कपल ने लिप-सिंक वीडियोज बनाए थे.
अमित सोशल मीडिया पर पत्नी के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हैं. फैंस उन्हें मेड फॉर ईच अदर कपल बताते हैं. उनके जुड़वां बेटे हैं. TMKOC के एक एपिसोड में दोनों नजर आए थे.
बापूजी के किरदार को लेकर सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो शो में भले ही जेठालाल के पिता का रोल करते हैं. लेकिन उम्र में दिलीप जोशी से छोटे हैं.
वर्कफ्रंट पर अमित ने सीआईडी, खिचड़ी, हम सब बाराती, एफआईआर जैसे शोज में काम किया है. जबसे तारक मेहता शो शुरू हुआ तबसे वो इससे जुडे हुए हैं.