'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भले ही जेठालाल ज्यादा पढ़े-लिखे न हों लेकिन असल जिंदगी में इस सीरियल के सभी एक्टर्स काफी एजुकेटेड हैं.
शो में जेठालाल के बापूजी चंपक लाल बने अमित भट्ट ने बी.कॉम किया है.
जेठालाल के किरदार से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिलीप जोशी ने बीसीए किया है. इसके बाद एक्टिंग का रुख किया.
शो पर सभी बच्चों से लेकर बड़ों को डांट लगाने वाले आत्माराम भिड़े एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वो दुबई में जॉब कर चुके हैं.
माधवी उर्फ सोनालिका जोशी एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन सब्जेक्ट हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग, और थिएटर में ग्रेजुएट हैं.
वरिष्ठ-युवा पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभा रहे श्याम पाठक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
शो में फिटनेस और इंग्लिश एक्सपर्ट बनने वाली बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता ने असल में भी इंग्लिश में मास्टर्स किया है.
साइंटिस्ट बने अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे ने मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा किया है. साथ ही उनके पास साउंड रिकॉर्डिंग में भी डिग्री है.
शो में तारक मेहता का कैरेक्टर प्ले कर चुके शैलेश लोढ़ा असल जिंदगी में बीएससी ग्रैजुएट हैं. वहीं उन्होंने मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.