29 July 2025
PHOTO: Instagram @mmoonstar
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. खास मौके पर मेकर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जहां सारी स्टारकास्ट अपने दिल की बात करती दिखी.
PHOTO: Yogen Shah
इवेंट में बबीता जी (मुनमुन दत्ता) ने भी शो के अपकमिंग ट्विस्ट का खुलासा किया. वो कहती हैं- 17 साल में इतना कुछ हुआ है कि मैं यादगार मोमेंट नहीं बता सकती.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
'पर हां मेरे लिए यादगार मोमेंट तब होगा जब हम शो में दुर्गा पूजा मनाएंगे. मैं यहां मनाऊं या कोलकाता में लेकिन हम शो में बहुत जल्द दुर्गा पूजा दिखाने वाले हैं.'
PHOTO: Instagram @mmoonstar
'गरबा तो हम करते ही हैं, लेकिन अब समय आ गया है जब शो में दुर्गा पूजा मनाई जाए. शो के साथ बहुत सारी खूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं.'
PHOTO: Instagram @mmoonstar
शो की स्टारकास्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- हमारे बीच में चीजों को लेकर समझ है. दोस्ती तो नहीं कहूंगी, लेकिन हां प्रोफेशनली हम चीजों को अच्छे से समझते हैं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar
'हमने इतने दिनों तक साथ काम किया है. कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन फिर भी शो के साथ हमारी खूबसूरत यादें बनी हुई हैं. इसलिए मेरे लिए किसी एक मोमेंट पर बात करना मुश्किल है.'
PHOTO: Instagram @mmoonstar
'मेरी 17 सालों की जर्नी बहुत खूबसूरत रही है.' बबीता जी ने शो को लेकर जो कुछ कहा, उससे पता चलता है कि वो तारक मेहता का हिस्सा बनकर खुश हैं.
PHOTO: Instagram @mmoonstar