9 July 2025
Credit: Sony SAB Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में दिखाया जा रहा हॉरर ट्रैक दर्शकों का दिल जीत रहा है. तभी ये नंबर 1 शो बना हुआ है.
Credit: Sony SAB Instagram
जेठालाल-बबीता जी को छोड़कर पूरी गोकुलधाम सोसायटी छुट्टियां मनाने निकली है. लेकिन यहां उनका सामना भूतनी चकोरी से हुआ.
Credit: Sony SAB Instagram
गोकुलधाम वालों के सामने चकोरी का पर्दाफाश हो चुका है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें चकोरी ने अपने रौद्र रूप से सबको डरा दिया है.
Credit: Sony SAB Instagram
वीडियो में चकोरी सब पर भड़कते हुए कहती हैं- अगर तुम सबको बचना है तो अपना सामान लेकर यहां से चले जाओ. भूतनी को देख गोकुलधाम के लोग चीखते चिल्लाते दिखे.
Credit: Sony SAB Instagram
फिर सब हवेली छोड़कर जाते हैं. तभी मालूम पड़ता है कि पोपटलाल तो हवेली के अंदर ही छूट गए. भूतनी के चंगुल में फंसकर पोपटलाल का बुरा हाल है.
Credit: Sony SAB Instagram
शो के ट्रैक में पोपटलाल को चकोरी के प्यार में दिखाया गया था. वो भूतनी चकोरी को इंसान समझकर उससे प्यार कर बैठा था.
Credit: Sony SAB Instagram
वो चकोरी को शादी के लिए भी प्रपोज करता है. लेकिन उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ती इससे पहले भिड़े ने खुलासा किया कि चकोरी भूतनी है.
Credit: Sony SAB Instagram
पहले तो कोई उनकी बात पर भरोसा नहीं करता, लेकिन जब थापा भी वही बात करता है तो गोकुलधाम के लोग हैरान हो जाते हैं.
Credit: Sony SAB Instagram
थापा ने सबको बताया कि चकोरी की कुएं में डूबकर मौत हो चुकी है. इसके बाद से उसकी आत्मा वहां भटक रही है. देखना होगा पोपटलाल कैसे चकोरी के चंगुल से छूटता है.
Credit: Sony SAB Instagram