जेठालाल पर गुस्से में फेंकी कुर्सी, तारक मेहता के सेट पर हुई लड़ाई, एक्ट्रेस ने बताया

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बावरी यानी मोनिका भदौरिया ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी के बारें में कई बातें रिवील की. 

मोनिका ने लगाए आरोप

मोनिका ने बताया कि शो के लीड कैरेक्टर जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ भी बदसलूकी की गई थी. उनके ऊपर कुर्सी फेंकी गई थी. 

मोनिका ने कहा- मैं उस दिन सेट पर थी नहीं, लेकिन मुझे पता चला था कि एक सीनियर एक्टर की शो के ऑपरेशनल हेड सोहेल रमानी ने बेइज्जती की थी.

और वो सीनियर एक्टर और कोई नहीं दिलीप जोशी यानी जेठालाल थे. इसके लिए सोहेल को दो साल के लिए बैन तक कर दिया गया था. 

सोहेल को हमेशा लगता है कि वो किसी के साथ भी मिसबिहेव कर सकते हैं. उनका झगड़ा हुआ और उन्होंने कुर्सी फेंक के मार दी थी. 

जेठालाल के नाम पर तो शो चलता है. लेकिन सोहेल का हमेशा ही खराब बिहेवियर रहा है. उनकी गुंडागर्दी इस लेवल की है कि काम करना मुश्किल है. 

अगर मैं आपको रिकॉर्डिंग सुना दूं तो आप खुद कहेंगे कि ये कैसे फीमेल्स के ऐसे बात करता है. मेरे पास सारे सबूत हैं. 

शॉकिंग यही लगता है कि सोहेल के सबके साथ इतना मिसबिहेव करने के बाद भी असित ने उन्हें कभी निकाला नहीं. उनके साथ आज भी काम करते हैं. 

लेकिन उस इंसीडेंट के बाद से दिलीप जोशी ने उनसे कभी बात नहीं की. असित के अंदर बहुत घमंड है, वो बाहर बहुत स्वीट बनते हैं अंदर उतने ही एरोगेंट हैं.

मोनिका ने सीरियल में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने पांच साल काम करने के बाद असित मोदी पर कई आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था.