फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बांवरी का रोल अदा करने वाली मोनिका भदौरिया सुर्खियों में आई हुई हैं.
मोनिका का शॉकिंग खुलासा
जबसे जेनिफर ने शो के मेकर्स असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, मोनिका, एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गई हैं.
हाल ही में मोनिका ने एक इंटरव्यू में असित पर आरोप लगाए कि सेट पर हर किसी को बहुत खराब ढंग से ट्रीट किया जाता है.
साल 2017 में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन ने शो को छोड़ दिया था. वजह थी मैटरनिटी लीव. पर ऐसा नहीं था.
मोनिका का कहना है कि असित ने उनके साथ जरूर कोई बदतमीजी की होगी, तभी दिशा वकानी ने शो को अलविदा कहा.
"वो बात अलग है कि दिशा ने किसी के सामने यह बात नहीं कही. शायद वह कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं आना चाहती थीं."
मोनिका ने कहा कि दिशा शो में वापस नहीं आना चाहती हैं. वही क्या कोई भी इस शो में वापसी नहीं करना चाहता है.
"हर कोई मीडिया में अपने स्टेटमेंट को सही ढंग से पेश करने के लिए बस कह देता है कि मौका मिला तो वापसी करेंगे. पर मन में कुछ और होता है."
"दिशा संग असित बदतमीजी करते थे तो वह इग्नोर कर देती थीं. कहती थीं जाने दो, छोड़ो कोई बात नहीं. ऐसे में वह क्यों ही वापस आना चाहेंगी."
"आधे से ज्यादा पुराने किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं." मोनिका कहती हैं कि मुझे भरोसा है कि आने वाले एक्टर्स भी इस शो को जल्दी अलविदा कहेंगे.
"शो से जो लोग पैसा कमा रहे हैं, वह क्यों उसके मेकर्स के खिलाफ कुछ कहेंगे. जिस दिन उनके साथ बदतमीजी होगी, तब वह सामने आकर बोलेंगे."
"तबतक तो सब चुप हैं. और वो दिन भी जल्द आएगा जब सबको अहसास होगा कि चीजें गलत हैं."