कॉलेज में स्लिम थीं 'बबीताजी'? अब बढ़ा वजन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता अय्यर का रोल निभाकर फेमस हुईं मुनमुन दत्ता का मेकओवर हैरान कर देगा.
मुनमुन दत्ता आज टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वे स्टनिंग और गॉर्जियस दिखती हैं.
मगर आप देखना नहीं चाहेंगे वे कॉलेज में कैसी दिखती थीं? तो देखिए ये तस्वीर, और बताएं क्या आपने बबीताजी को पहचाना?
ये तस्वीरें मुनमुन दत्ता के पहले शो हम सब बाराती की हैं. इन्हें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर किया था.
उनके शूट पर पहले दिन की ये थ्रोबैक तस्वीरें हैं. तब उन्हें कोई एक्सपीरियंस नहीं था. वे फ्रेशर थीं.
जब मुनमुन दत्ता का ये पहला शो आया था, तब वे कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थीं.
मुनमुन दत्ता को अब देखें और ये पुरानी तस्वीरें देखें तो वे पहचान में नहीं आ रही हैं.
हां, इतना जरूर है कि मुनमुन दत्ता तब भी खूबसूरत दिखती थीं और आज भी. उनकी ग्लोइंग ब्यूटी आज भी बरकरार है.
मुनमुन तब काफी स्लिम थीं. अब वे पहले के मुकाबले हेल्दी हैं. मुनमुन की मिलियन डॉलर स्माइल हमेशा से दिल जीतती आई है.