'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सपना (तान्या गुप्ता) याद है ना, कितना मजा आएगा अगर वो शो में कमबैक करेंगी?
तान्या गुप्ता ने सिटकॉम शो में सपना और मिंटी का रोल प्ले किया था. वे शो में पोपटलाल की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखीं.
तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो पोपटलाल की जिंदगी में वापस आना चाहती हैं. तारक मेहता शो ने उन्हें पहचान दिलाई.
शो में पोपटलाल (श्याम पाठक) अभी भी कुंवारे हैं. जोर-शोर से उनकी दुल्हन ढूंढी जा रही है. पोपटलाल की लव स्टोरी पर बने एपिसोड काफी पसंद किए गए.
हालांकि ये बात अलग है पोपटलाल का शो में कई दफा दिल टूट चुका है. मेकर्स भी बार-बार पोपटलाल की शादी के नाम पर टीआरपी बटोरते रहते हैं.
ई-टाइम्स से तान्या ने कहा- मैंने उनके (मेकर्स) कान में बात डाली है कि मुझे वापस बुलाएं. अभी तक ये चांस नहीं आया. भगवान करे ये चांस फिर से आए. मैं ये रोल करना पसंद करूंगी.
तान्या ने बताया वे जहां भी जाती हैं लोग उन्हें सपना या मिंटी के नाम से ही पहचानते हैं. तारक मेहता शो उनके करियर में गेमचेंजर बनकर आया.
शो तारक मेहता में तान्या को अभी तक छोटा ही रोल मिला है. फिर भी वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब हुई हैं.
फैंस भी यही चाहते हैं मेकर्स तान्या को शो में फिर से मौका दें. ताकि तान्या को पोपटलाल संग फिर देखा जा सके.