दूसरी बार मां बनेगी 'तारक मेहता' की एक्ट्रेस? प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- काम पर...

17 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से पहचान मिली है. इस शो में एक्ट्रेस ने रीटा रिपोर्टर का रोल प्ले किया था. 

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं प्रिया आहूजा? 

कुछ समय पहले 'जन्माष्टमी' के मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उनकी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें वायरल होने लगीं. 

एक्ट्रेस ने अब News18 को दिए इंटरव्यू में दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.

प्रिया आहूजा ने बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस करते समय जो फोटो पोस्ट की थी, उसे ही री-शेयर किया था.

एक्ट्रेस की पोस्ट देखने के बाद उनके दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें तेजी से वायरल हो गईं. कई लोग कयास लगाने लगे कि वो फिर से मां बनने वाली हैं. 

प्रेग्नेंसी की खबरों पर प्रिया बोलीं- फिलहाल मैं काम कर रही हूं और साथ ही एक मां के तौर पर अपनी जर्नी को एन्जॉय कर रही हूं. 

एक्ट्रेस बोलीं- मैं नहीं चाहती कि मेरे अंदर का एक्टर बैकसीट ले. 

प्रिया आहूजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 14 साल काम करने के बाद इसे छोड़ दिया है. 

प्रिया अब 'गुम है किसी के प्यार में' शो में नजर आ रही हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस अपने पति और बेटे संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.