एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन से मां को नहीं दिक्कत, बोलीं- दुनिया के सामने कपड़े उतारने में गलत क्या...

25 July 2025

Photo: Instagram @nehal_nv8

एक्ट्रेस नेहा वडोलिया अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए फेमस हैं. कई ओटीटी शोज में उन्होंने इंटीमेट सीन्स दिए हैं.

नेहल वडोलिया का खुलासा

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल की फैंस के बीच बोल्ड छवि बनी हुई है. एक पॉडकास्ट में उनसे इंटीमेट सीन्स की शूटिंग को लेकर सवाल किया गया.

Photo: Instagram @nehal_nv8

रियल हिट संग बातचीत में नेहल ने बताया कि पेरेंट्स ने उनके किए गए बोल्ड सीन्स को नहीं देखा है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल ने कहा- मेरी फैमिली मेरे काम को लेकर सपोर्टिव है. मुझे पुश करती है, उन्होंने मेरे बोल्ड सीन्स नहीं देखे हैं. लेकिन वो जानते हैं मैं ये काम कर रही हूं.

Photo: Instagram @nehal_nv8

पापा को खासतौर पर मैंने इसके बारे में बोला था. मैंने कहा था, मैं इस इंडस्ट्री में जा रही हूं. जहां मुझे किसी को Kiss भी करना पड़ेगा.

Photo: Instagram @nehal_nv8

फोन पर मेरी ये बात सुनकर वो बस हां, हां ही कहते रहे. ये बात बोलकर मैंने फोन काट दिया था. उन्होंने मुझे इंटीमेट सीन्स को लेकर मना नहीं किया था.

Photo: Instagram @nehal_nv8

उन्होंने मुझे बस इतना कहा कि तुम्हें जो ठीक लगे वो करो. पापा को किसी ने मेरे इंटीमेट वीडियो नहीं भेजे लेकिन मम्मी से किसी ने इसका जिक्र शायद किया था.

Photo: Instagram @nehal_nv8

उन्हें जवाब देते हुए मां ने कहा था- जब चार दीवारी के अंदर हम अपने कपड़े उतारते हैं तो हमारी क्या हालत होती है.

Photo: Instagram @nehal_nv8

''वो पूरी दुनिया के सामने कपड़े उतार रही है. चोरी छिपे तो कुछ नहीं कर रही है. हमें उसपर गर्व है. जो कर रही है दुनिया के सामने है. लोगों को जो बोलना होगा वो बोलेंगे.''

Photo: Instagram @nehal_nv8

नेहल ने सीरीज जूली, गंदी बात, ब्लड मनी, इमली, 36 डेज, मंगलम दंगलम के अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी काम किया है. वो 1 एपिसोड के लिए शो में दिखी थीं.

Photo: Instagram @nehal_nv8