'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस को फैंस का खूब प्यार मिलता है, लेकिन इस बार कुछ लोग उनसे खफा नजर आ रहे हैं.
ट्रोल हुईं मुनमुन दत्ता
दरअसल, मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस आबू धाबी की फेमस शेख जायद मस्जिद भी घूमने पहुंचीं, जहां से उन्होंने हिजाब और बुर्के में अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इससे पहले कोई कुछ पूछे या सोचे तो मैं बता देती हूं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं.
'अगर मैं दूसरे देश जा रही हूं तो वहां कि संस्कृति की इज्जत करूंगी. इसी तरह मैं दूसरे धर्म के लोगों से भी उम्मीद करूंगी कि वो मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करें.'
लेकिन लगता है कि मुनमुन दत्ता की इस बात का कुछ लोगों पर फर्क नहीं पड़ा. एक्ट्रेस को बुर्का पहने देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- मंदिरों की कमी है क्या? जो मस्जिदों में जाती हो. दूसरे ने लिखा- मुनमुन दत्ता को अनफॉलो करो.
कई ट्रोल्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस की पोस्ट पर जय श्री राम के नारे लगाकर मुनमुन दत्ता को ट्रोल कर रहे हैं.
हिजाब और बुर्के में मुनमुन दत्ता की इन तस्वीरों पर आपकी क्या राय है?