'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का पॉपुलर शो है. शो को लेकर अक्सर कई विवाद भी सामने आते रहते हैं. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद अब मोनिका भदौरिया ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाए आरोप
मोनिका भदौरिया 'तारक मेहता' में बावरी का रोल निभाकर चर्चा में आई थीं, उन्होंने 2019 में शो छोड़ दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है.
मोनिका बताती हैं, 'शो छोड़ने के बाद मुझे तीन महीने का बकाया नहीं दिया गया, जबकि करीब 4-5 लाख रुपये था. एक साल तक मैं पैसों के लिए लड़ती रही. उन्होंने शो छोड़ने वाले हर एक्टर का पैसा रोका हुआ है.'
सेट पर हुए बुरे बर्ताव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था. मैं रातभर अस्पताल में रहती थी. वो सुबह मुझे शूटिंग के लिए बुलाते थे, जबिक वहां मेरा ज्यादा काम नहीं होता था.'
'मैंने जब कहा आने की स्थिति में नहीं हूं, तो उन्होंने जबरदस्ती ये कहकर बुलाया कि हम आपको पैसे दे रहे हैं. सेट पर आना होगा, फिर चाहें मां एडमिट हो या कोई और.'
'असित मोदी सेट पर सबसे कहते कि मैं भगवान हूं. हालत ठीक ना होने के बाद भी मैं सेट पर गई, क्योंकि मजबूरी थी. मेरे साथ बदसलूकी करते थे ये लोग. कॉल टाइम से एक घंटा पहले सेट पर बुलाते थे.'
'इनके सेट पर इतनी गुंडागर्दी है कि बता नहीं सकती. मेरी मां गुजर गई थी, लेकिन असित मोदी ने एक बार कॉल नहीं किया. उल्टा 7 दिन बाद सेट पर बुला लिया.'
'जब चीजें हद से आगे बढ़ीं, तो मैंने शो छोड़ दिया. ये सोचकर कि ऐसी जगह काम करने से बेहतर है कि मैं सुसाइड कर लूं.'
एक्ट्रेस ने कहा ये सबके साथ हो रहा है. पर शो में जो लोग हैं वो नहीं बोलेंगे. जेनिफर ने भी तब बताया, जब उन्होंने शो छोड़ दिया.
एक्ट्रेस का ये दावा कितना सही है और कितना गलत. इस पर अब तक असित मोदी का कोई बयान सामने नहीं आया है.