15 NOV
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस झील मेहता दुल्हन बनने को बेताब हैं. वो 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी.
झील अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस को बिग डे से पहले उनकी सहेलियों ने पैंपर किया है.
झील का ब्राइडल शावर रखा गया. एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. व्हाइट ड्रेस में वो स्टनिंग लगीं.
दुल्हन बनने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ दिखती है. वो तस्वीरों में केक काटती दिख रही हैं. दोस्तों संग चिलआउट किया.
गर्ल गैंग ने ब्राइड टू बी झील को बुके गिफ्ट किया. उनपर प्यार लुटाया. फंक्शन में झील की फैमिली की लेडीज भी मौजूद दिखीं.
ईटाइम्स संग बातचीत में झील ने शादी को लेकर कहा था- ये मजेदार जर्नी रही है. इस पड़ाव को लेकर मैं शांति में हूं.
हम नए साल में पति-पत्नी होंगे. खुशियों, प्यार से भरे होंगे. हमारी शादी इंटीमेट सेरेमनी होगी, परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.
झील मेहता को सीरियल तारक मेहता... से फेम मिला. इसमें एक्ट्रेस ने सोनू भिड़े का रोल प्ले किया था. वो किसी और शो में नहीं दिखी हैं.
JHEEL 1ITG-1731666631327
JHEEL 1ITG-1731666631327