JHEEL 5ITG 1731666639782

'तारक मेहता' की सोनू को मिला जीवनसाथी, ब्राइडल शावर में गर्ल गैंग ने किया पैंपर, Photos

AT SVG latest 1

15 NOV

Credit: Instagram

jheel mehta wedding preparation starts (1)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस झील मेहता दुल्हन बनने को बेताब हैं. वो 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी.

झील का ब्राइडल शावर

jheel 6

झील अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस को बिग डे से पहले उनकी सहेलियों ने पैंपर किया है.

JHEEL 2ITG 1731666633806

झील का ब्राइडल शावर रखा गया. एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. व्हाइट ड्रेस में वो स्टनिंग लगीं.

JHEEL 3ITG 1731666635912

दुल्हन बनने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ दिखती है. वो तस्वीरों में केक काटती दिख रही हैं. दोस्तों संग चिलआउट किया.

JHEEL 4ITG 1731666637931

गर्ल गैंग ने ब्राइड टू बी झील को बुके गिफ्ट किया. उनपर प्यार लुटाया. फंक्शन में झील की फैमिली की लेडीज भी मौजूद दिखीं.

JHEEL 2ITG 1731666633806

ईटाइम्स संग बातचीत में झील ने शादी को लेकर कहा था- ये मजेदार जर्नी रही है. इस पड़ाव को लेकर मैं शांति में हूं.

JHEEL 1ITG 1731666626220

हम नए साल में पति-पत्नी होंगे. खुशियों, प्यार से भरे होंगे. हमारी शादी इंटीमेट सेरेमनी होगी, परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.

झील मेहता को सीरियल तारक मेहता... से फेम मिला.  इसमें एक्ट्रेस ने सोनू भिड़े का रोल प्ले किया था. वो किसी और शो में नहीं दिखी हैं.

JHEEL 1ITG-1731666631327

JHEEL 1ITG-1731666631327