'तारक मेहता...' छोड़ पछताई एक्ट्रेस? 'जेठालाल' संग बिगड़े रिश्ते, बातचीत बंद, बोली- उन्होंने मुझे...

29 JULY 2025

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal @maakasamdilipjoshi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था. इस रोल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी.

क्या बोलीं जेनिफर?

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

मगर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी संग हुए विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. जेनिफर ने असित कुमार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर को 'तारक मेहता...' शो छोड़े हुए करीब 2 साल का वक्त बीत चुका है. अब पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जेनिफर ने जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी संग अपनी इक्वेशन पर बात की है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर ने कहा- दिलीप जी के साथ बहुत अच्छी इक्वेशन थी. मगर जिस दिन से मैं शो से निकली हूं, तब से उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ. न उन्होंने किया और न ही मैंने किया. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर ने कहा कि पहले वो दिलीप जोशी को उनके बर्थडे पर विश करने के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

एक्ट्रेस ने कहा- मेरे केस के बाद मैंने उनसे बात नहीं की और उन्होंने भी मुझसे बात नहीं की. मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

'दिलीप जी के साथ पहले मेरी इंग्लिश वेब सीरीज को लेकर अच्छी बातचीत होती थी. उन्होंने मुझे कई वेब सीरीज सजेस्ट की थीं.'

Photo: Instagram @maakasamdilipjoshi

दिलीप जोशी की तारीफ में जेनिफर ने कहा कि वो बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल इंसान हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि जब दिलीप जोशी को डायलॉग्स मिलते थे और अगर उन्हें लगता था कि उनसे बेहतर कोई और इन्हें परफॉर्म कर सकता है तो वो उन्हें अपनी लाइन्स दे देते थे. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर ने कहा कि कई स्टार्स अपनी लाइन्स को लेकर इनसिक्योर होते हैं, लेकिन दिलीप जोशी नहीं थे.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर से पूछा गया कि प्रोड्यूसर संग विवाद होने पर क्या उन्होंने दिलीप से मदद मांगी थी? इसपर जेनिफर बोलीं- जितना मैं जानती हूं, वो कभी भी किसी के लफड़े में नहीं पड़ते. 

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal