'तारक मेहता' एक्ट्रेस ने कम किया 17 किलो वजन, 6 महीने में शेप में आई, बोली- बहुत मुश्किल...

31 July 2025

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

पॉपुलर टीवी सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अहम रोल अदा करने वालीं दीप्ति साधवानी ने काफी वजन कम कर लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीप्ति ने इसके बारे में बताया.

दीप्ति ने घटाया वजन

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

दीप्ति ने 6 महीनों में करीब 17 किलो वजन कम किया है. उन्होंने काफी मेहनत की है, तब जाकर वो ये वेट अचीव कर पाई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी संग बातचीत में दीप्ति ने रिवील किया है.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

एक्ट्रेस ने कहा- बिना किसी डायट या पिल्स के मैंने 6 महीनों में 17 किलो वजन कम किया है. मैं शेप में आई हूं. डेडिकेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल से मैंने ये अचीव किया है. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. कुछ दिन ऐसे भी थे, जब मैं गिवअप करना चाहती थी. पर मैं खुद को याद दिलाती थी कि हर स्टेप मैटर करता है.

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

प्रोग्रेस काफी स्लो थी, लेकिन वर्थ थी. मैंने अपनी डायट से पैकेट वाले फूड, चीनी और प्रीजर्वेटिव खाना हटाया. मैं ग्लूटन फ्री डायट पर आई. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

मैंने 16 घंटे इंटरमिटेंट फास्टिंग की. मैंने जो कुछ भी खाया, उसमें कैलोरी काउंट रखा. मैंने बैलेंस बनाकर रखा. किसी-किसी दिन मैंने चीट डायट भी ली, जिससे क्रेविंग्स को शांत कर सकूं. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani

योग, बॉक्सिंग और स्विमिंग मैंने अपनी एक्सरसाइज में शामिल किया. इससे मैं सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनी हूं. 

Photo: Instagram @iamdeeptisadhwani