amit bhatt mandar chandwadkar dilip joshi 1ITG 1732110714885

'तारक मेहता' के सेट पर भिड़े दिलीप जोशी-असित मोदी? भिड़े-बाबूजी ने बताया सच 

AT SVG latest 1

20 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

jethalal 1ITG 1732111085512

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों में चल रहा है. खबर आई थी कि एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच बड़ी लड़ाई हुई है.

भिड़े ने बताया लड़ाई का सच

jethalal 8ITG 1732111084126

जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी फैंस के फेवरेट हैं. वो पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता' शो का हिस्सा बने हुए हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी से उनके झगड़े की खबर फैंस के लिए हैरान करने वाली थी. 

jethalal 13ITG 1732111081022

रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिलीप और असित के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों में हाथापाई हुई और उन्होंने एक दूसरे के कॉलर तक पकड़ लिये थे. अब इसपर एक्टर मंदार चंदवादकर ने बात की है. 

Mandar Chandwadkar 1

शो पर आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर से इसपर बात की गई. पिंकविला संग बातचीत में मंदार ने अफवाहों को खारिज कर दिया.

Mandar Chandwadkar 5

मंदार चंदवादकर ने कहा, 'हम सभी खुशी से और शांति से शूटिंग कर रहे हैं.' मंदार के अलावा शो में बाबूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट ने भी लड़ाई की खबर को झुठला दिया है.

jethalal 11ITG 1732111082583

खबरों के आने के बाद दिलीप जोशी ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए अफवाहों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा था कि ऐसी नकारात्मकता फैलते देखना उन्हें बुरा लग रहा है.

dayaben jethalal disha vakani dilip joshiITG 1732111043154

दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में जेठालाल का रोल अदा कर रहे हैं. फैंस उन्हें पसंद करते हैं. एक्टर की कॉमिक टाइमिंग कमाल मानी जाती है.