तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक से बढ़कर एक मजेदार किरदार हैं. उन्हीं में से एक हैं चंपक लाल उर्फ बापूजी. जेठा और बापूजी के बीच की नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आती है.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट, जेठालाल बनने वाले दिलीप जोशी से चार साल छोटे हैं.
भट्ट ने टीवी शो 'सीआईडी', 'खिचड़ी' और 'FIR' में छोटे रोल्स निभाए थे. इसके बाद उन्हें 'तारक मेहता...' से पहचान मिली. इस शो में अपने काम के लिए उन्हें दर्शकों का प्यार मिला.
टीवी शो में बूढ़े बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में महज 50 साल के हैं. चिड़चिड़े बापूजी के उलट भट्ट काफी खुशमिजाज इंसान भी हैं.
अमित भट्ट ने अपनी पत्नी कृति भट्ट से साल 1999 में शादी की थी. उनके जुड़वा बेटे हैं, जिनके साथ एक्टर को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है.
अमित भट्ट अक्सर अपने बेटों के साथ मजेदार वीडियो बनाते और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. बाप-बेटों का मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद है.
अमित और उनके दोनों बेटे साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सभी हॉलिडे पर भी साथ मस्ती करते नजर आते हैं. एक्टर के फोटोज को देखकर पता चलता है कि वो ट्रू फैमिली मैन हैं.
भाई हमें तो अमित भट्ट के बच्चों के बारे मे जानकर उनकी बॉन्डिंग देखकर बहुत खुशी हुई. आपका क्या ख्याल है?