13 March 2024

Credit: Celebs Insta

'बबीता जी' ने 9 साल छोटे 'टप्पू' से गुपचुप की सगाई? ऐसी है चर्चा

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के स्टार्स मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकट के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 

मुनमुन दत्ता और राज ने की सगाई?

रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल की मुनमुन दत्ता ने 27 साल के राज अनादकट संग गुपचुप सगाई कर ली है.

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता और राज ने इसी महीने की शुरुआत में अपने परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे संग सगाई की है.

सूत्र के हवाले से बताया गया है- मुनमुन और राज की सगाई मुंबई के बाहर गुजरात के वडोदरा में हुई है. दोनों ने कुछ समय पहले ही एंगेजमेंट करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया है. 

मुनमुन और राज के परिवारवाले भी उनके रिश्ते से खुश हैं. परिवार की सहमित से ही दोनों ने सगाई की है. दोनों की फैमिली भी सगाई के फंक्शन में शामिल हुई थी. 

आगे बताया गया है- राज ने जब से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ज्वॉइन किया था, तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सेट पर सभी को उनके रिश्ते के बारे में पता था. 

कुछ लोगों को तो इस बात का भी यकीन था कि राज और मुनमुन एक दूसरे से शादी जरूर करेंगे. इसलिए दोनों के सगाई करने की बात हैरान करने वाली नहीं है. 

हालांकि, मुनमुन दत्ता और राज ने अपनी सगाई की खबरों को अब तक कंफर्म नहीं किया है.

मुनमुन दत्ता और राज की बात करें तो दोनों की उम्र में काफी अंतर है. मुनमुन दत्ता, राज अनादकट से 9 साल बड़ी हैं. लेकिन उम्र का फासला दोनों के प्यार के बीच नहीं आया.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुनमुन दत्ता ने अपने बबीता भाभी के किरदार से खूब सुर्खियां लूटी हैं. फैंस भी उन्हें ज्यादातर बबीता भाभी के नाम से ही जानने लगे.

वहीं, राज ने भी टप्पू के किरदार से फैंस को खूब इंप्रेस किया है. लेकिन उन्होंने दिसंबर 2022 में शो छोड़ दिया था.

अब मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरों ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. लेकिन उनके फैंस काफी खुश और एक्साइटेड हैं.