16 April 2024
Credit: Social Media
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कई सितारों को कामयाबी की नई उड़ान दी है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस पलक सिंधवानी भी हैं.
पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता...' शो में सोनू का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस इस समय काफी हैप्पी स्पेस में हैं.
दरअसल, हाल ही में पलक ने अपना 26वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे के खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने लिए एक ब्रांड न्यू कार खरीद ली है.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शोरूम में जाकर अपनी नई कार रिसीव करती हुई नजर आईं.
नई गाड़ी खरीदने की खुशी पलक के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. उनकी फैमिली भी सुपर एक्साइटेड नजर आई.
नई कार खरीदकर एक्ट्रेस ने पूजा की और शोरूम में ही केक काटकर जश्न मनाया. पलक ने अपनी मां को नई कार में सैर भी कराई.
वीडियो में पलक कहती दिखीं- ये गाड़ी ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं है, लेकिन बहुत ज्यादा स्पेशल है. मेरी मां को एक रूफ टॉप कार चाहिए थी और पापा बड़ी कार चाहते थे.
मुझे लगता है कि मेरी खुशी अपनों को खुश देखने में है और मैं जिंदगीभर यही करना चाहती हूं.
बता दें कि पलक की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप पर गर्व है. दूसरे ने लिखा- बहुत बधाई हो आपको.