14 April 2024
फोटो- निधी भानुशाली
टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सीधी-सादी दिखने वाली सोनू भिड़े उर्फ निधी भानुशाली इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी हैं.
निधी कई सालों तक 'तारक मेहता' के शो से जुड़ी रहीं, लेकिन फिर उन्होंने पढ़ाई पूरी करने की वजह से शो से किनारा कर लिया. निधी ग्रैजुएट हैं.
आजकल ऋषिकेश में जीवन बिता रही हैं. ये योग सीख रही हैं. उसे हर रोज प्रैक्टिस भी करती हैं. स्क्रीन पर आने का अभी इनका कोई इरादा नहीं है.
निधी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने दोस्तों संग ट्रैवल करती हैं. उन जगहों को एक्स्प्लोर करती हैं, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ न हो.
इसी के साथ रही बात कमाई की तो निधी कई ब्रैंड्स और कंपनीज को एंजॉर्स करती हैं. जिसके जरिए ये पैसा कमा रही हैं. इंस्टाग्राम पर इन्हें ब्लू टिक मिला हुआ है.
यानी की इंस्टाग्राम वैरिफाई है. निधी जितना भी एंडॉर्समेंट करती हैं, उस पैसे को जोड़कर ट्रैवल करना प्रिफर करती हैं. एकदम सरल जीवन जीना चाहती हैं.
बता दें कि सोनू भिड़े उर्फ निधी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब क्योंकि वो शो से दूर हैं और स्क्रीन से भी तो फैन्स इन्हें टीवी पर देखना मिस करते हैं.