13 Feb 2023 Source -Instagram

मां की गोद में बैठे इस बच्चे को पहचाना? तारक मेहता शो से जीता सबका दिल

शैलेश लोढ़ा के बचपन की तस्वीर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से फेम में आए शैलेश लोढ़ा आज हर किसी के दिल में बसते हैं. 

सीरियल को तो उन्होंने अलविदा कह दिया है, लेकिन एक्टर इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से टच में रहने का मौका नहीं छोड़ते हैं.

शैलेश ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की जिसके जरिए उन्होंने अपनी मां और बेटी की झलक दिखाई. 

वहीं इस फोटो में शैलेश के बचपन की तस्वीर भी फैंस को देखने मिली, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा.

एक फोटो में शैलेश अपनी मां की गोद में बैठे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में उनकी गोद में बेटी स्वरा है. 

शैलेश ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन दिया- एक तस्वीर करीब 45-47 साल पुरानी और एक है सम्भवतः 22 वर्ष पहले की, दोनों में एक भाव समान है.

''एक में, मेरी मां के गोद में मैं हूं, दूसरी में मेरी बिटिया मेरे साथ. तस्वीरों के रंग धुंधले हो सकते हैं, लेकिन यादों के रंग ही तो जिन्दगी को अर्थ देते हैं.''

एक्टर के बचपन की तस्वीर और कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया. कमेंट कर यूजर ने लिखा-समय बदल गया उम्र बदल गई जो नहीं बदली वह है मुस्कुराहट.

एक यूजर ने लिखा- अक्सर सफेद तस्वीर भी यादें अच्छी हो तो, रंगीन हो ही जाती हैं.