प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत के बाद जेनिफर के सपोर्ट में नहीं उतरे 'तारक मेहता' एक्टर्स, रीटा रिपोर्टर बोलीं- हैरान हूं

4 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रौशन कौर सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री कुछ समय पहले चर्चा में आई थीं. उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी पर शोषण के इल्जाम लगाए थे.

जेनिफर को नहीं मिला सपोर्ट

जेनिफर ने असित मोदी और शो के दो एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उनके खिलाफ एक्ट्रेस ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

अब शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने बात की है. उन्होंने कहा कि जेनिफर के सपोर्ट में किसी को ना आते देख उन्हें शॉक लगा था.

प्रिया कहती हैं, 'जेनिफर के शो पर कई दोस्त थे. मैं शॉक थी कि कोई उनके लिए आगे नहीं आया. वो मेरे साथ थीं जब मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी. उन्होंने शुरुआत में मेरी और मालव की करीबियां बढ़ाने में भी मदद की थी.'

'मैं इस बात को कन्फर्म कर सकती हूं कि उन्होंने शो के सेट पर कोई खराब व्यवहार नहीं किया और ना ही वो अनुशासनहीन थीं.'

वहीं प्रिया के पति और 'तारक मेहता' शो के डायरेक्टर रहे मालव राजदा ने कहा कि उन्हें जेनिफर को सपोर्ट ना मिलने पर कोई हैरानी नहीं हुई.

मालव ने कहा, 'मुझे इससे कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि जो लोग वहां काम कर रहे हैं वो अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते.'

जेनिफर मिस्त्री के इल्जामों के बाद एक्ट्रेस मोनिका भदौड़िया और मुनमुन दत्ता ने उन्हें सपोर्ट किया था. ये भी बताया गया था कि एक्ट्रेस दिशा वकानी के साथ असित मोदी ने गलत व्यवहार किया था.

वहीं असित मोदी ने जेनिफर के लगाए सभी आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि जेनिफर के आरोप झूठे और आधारहीन हैं.