फोटो: इंस्टाग्राम
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से शॉकिंग खबर आई है. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी मिसेज रोशन सोढ़ी ने शो छोड़ दिया है.
एक्ट्रेस ने छोड़ा 'तारक मेहता'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे पिछले 2 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जेनिफर 2 महीने से शूटिंग नहीं कर रही हैं. उनका शो के लिए आखिरी शूट 7 मार्च को हुआ था.
दावा है शो के सेट पर सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने उनकी इंसल्ट की थी. जिसके बाद वे वहां से चली गई थीं.
जेनिफर के मुताबिक, उन्होंने शो छोड़ दिया है. इस लाल 6 मार्च को उन्होंने तारक मेहता शो के लिए आखिरी शूट किया था.
वे कहती हैं- मुझे सेट छोड़ना पड़ा क्योंकि सोहेल रमानी और जतिन बजाज की तरफ से मुझे बेइज्जत और अपमानित किया जा रहा था.
जेनिफर ने बताया कि 7 मार्च को उनकी शादी की सालगिरह और होली थी. उन्होंने हाफ डे मांगा था. पहले से इंफॉर्म करने के बाद उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ.
सोहेल ने उन्हें बुरी तरह सेट से जाने को कहा. जतिन ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की. वे कहती हैं- उन्होंने मुझ पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया.
जेनिफर ने बताया कैसे 15 सालों में उन्होंने चीजों को इग्नोर किया. वे कहती हैं- खून का घूंट पीकर मैंने चीजों को जाने दिया. मुझे प्रेग्नेंसी में शो छोड़ने को मजबूर किया था. मेरी सैलरी काटी.
जेनिफर हल्ला बोल, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, दिल मिल गए और बड़े अच्छे लगते हैं में काम किया है.