25 Jan, 2023
2 बच्चों के पिता हैं तारक मेहता के बाघा, देखें रियल लुक
रियल लाइफ में हैंडसम हैं 'बाघा'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार फैंस का फेवरेट है. बाघा का रोल तन्मय वकारिया निभाते हैं.
तन्मय सालों से कॉमेडी शो से जुड़े हैं. तन्मय की नट्टू काका संग केमिस्ट्री हिट थी.
रियल लाइफ में तन्मय काफी हैंडसम हैं. आपको जानकर हैरानी होगी वे दो बच्चों के पिता हैं.
तन्मय वकारिया के एक बेटा और एक बेटी है. तन्मय के पिता भी एक्टर रहे.
गुजरात के रहने वाले तन्मय सालों तक गुजराती थियेटर से जुड़े रहे. उनकी डेब्यू फिल्म समय चक्र टाइम स्लॉट थी.
पर्दे पर तन्मय जिस भी रोल में दिखे, दर्शकों को हमेशा पसंद आए. चाहे वो टैक्सी ड्राइवर का रोल हो या टीचर का.
जबसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरू हुआ, तन्मय तबसे ही शो से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने अभी तक कई शोज और गुजराती मूवी में काम किया. लेकिन पॉपुलैरिटी बाघा के रोल ने दिलाई.
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
सालों से रिलेशनशिप में गौहर खान का देवर, भरोसा नहीं कर पा रही गर्लफ्रेंड, बोली- टेस्ट ले रही
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति