6 AUG 2025
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
तन्मय वेकारिया यानी सबके चहेते बाघा पिछले 15 सालों से सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बने हुए हैं. पहले वो इस शो में कैमियो रोल किया करते थे.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
लेकिन उनका एक्ट लोगों को इतना पसंद आया कि बाद में मेकर्स ने उन्हें बाघा का दमदार रोल दिया. उनके किरदार की मासूमियत पर फैंस फिदा रहते हैं.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
बीते दिनों अटकलें उड़ी थीं कि वो सिटकॉम शो छोड़ना चाहते हैं. फिल्मीज्ञान संग बातचीत में तन्मय ने बताया कि वो ऐसा कभी नहीं करने वाले थे.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
उन्होंने कहा- ऐसा मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था. लेकिन बीच में तारक मेहता शो मिलने से पहले ऐसा फेज आया था, जब मेरा एक शो चैनल ने बंद कर दिया था.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
''उस दौर में मेरे पास काम नहीं था. तब मैं इंडस्ट्री को छोड़ने की प्लानिंग कर रहा था. 9-5 की नौकरी करने का मैंने फैसला किया था. मैं दूसरा काम करना चाहता था.''
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
''मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन तारक मेहता शो के साथ कभी बुरा एक्सपीरियंस नहीं हुआ. मैं कभी शो छोड़ने की नहीं सोच सकता.''
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
''मैं नशे में भी ये शो करने की नहीं सोचूंगा. हम सेट पर खूब मस्ती करते हैं. फिर उससे समय मिले तो शूटिंग करते हैं. शो के साथ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.''
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
तन्मय ने शो के 17 साल से ऑडियंस के दिलों में राज करने की वजह बताई. उनके मुताबिक, शो में वल्गैरिटी नहीं है. ये फैमिली शो है. इसलिए लोग इसे पसंद करते हैं.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial
एक्टर ने शो में दयाबेन के लौटने की उम्मीद जताई. लेकिन वो दिशा वकानी की कंडीशन भी समझते हैं. तन्मय ने दिलीप जोशी और असित मोदी के काम की तारीफ की.
Photo: Instagram @tanmayvekariaofficial