3 July 2025
Credit: Disha vakani fanclub
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 सालों से लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की झलक फैंस को आज भी खलती है.
2017 में पहली प्रेग्नेंसी के वक्त दिशा ने मैटरनिटी लीव लिया था. तबसे वो दूसरी बार भी मां बन चुकी हैं. लेकिन शो में वापस नहीं लौटी हैं.
ना ही दिशा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. ना ही पब्लिक इवेंट में दिखती हैं. दिशा को फैंस रेयर ही देख पाते हैं. फैनक्लब पर कभी-कभार उनकी फोटोज वायरल हो जाती है.
दिशा का लेटेस्ट लुक सामने आया है. दो बच्चों की मां बनने के बाद वो एकदम बदल गई हैं. गृहस्थ जीवन में बिजी हो गई हैं.
एक्ट्रेस तस्वीर में ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनी है. उनका लुक देख लगता है वो किसी फंक्शन में गई थीं.
बंदी, झुमके, चूड़ियां पहने हुए वो दिखीं. गले में नेकलेस पहना है. साजो श्रृंगार में दिशा लंबे वक्त बात दिखी हैं. उनके साथ एक बच्ची भी है.
दिशा ने उस बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ है. अब ये उनकी बेटी है या फिर कोई और कुछ कहा नहीं जा सकता है.
दिशा कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. वो टिपिकल मैरिड वुमन नजर आ रही हैं. बीत सालों में एक्ट्रेस के लुक में काफी बदलाव आया है.
फैंस दिशा वकानी की ये झलक देखकर खुश हो गए हैं. वहीं कुछ लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान हो गए हैं.
तारक मेहता शो में वैसे दिशा की वापसी अब मुश्किल है. खुद प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी इसे कंफर्म किया है. नई दयाबेन की तलाश जारी है.