6 साल से इंडस्ट्री से दूर 'दयाबेन', पति-बेटी संग दिखीं, इतना बदला लुक, Photos

17 Oct 2023

Credit: Instagram 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी कब होगी? क्या दिशा वकानी शो में लौटेंगी? इन सवालों के जवाब मिलने में वक्त है, इस बीच एक गुडन्यूज है.

फैमिली संग दिखीं दिशा वकानी

Credit: Instagram

सोशल मीडिया और पैपराजी से दूरी बनाकर रखने वाली दिशा वकानी को सोमवार को स्पॉट किया गया. लंबे समय बाद दिशा की झलक उनके फैंस ने देखी.

एक्ट्रेस अपने पति और बेटी संग दिखीं. सभी पूजा में शामिल होने पहुंचे थे. दिशा वकानी पिंक और बेज कलर के लंहगा चोली में नजर आईं.

उनके पति मयूर पाद्या और बेटी स्तुति भी कैमरे में कैद हुए. कपल का पूजा करते हुए भी एक वीडियो सामने आया है. दोनों साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.

दिशा वकानी अपनी बेटी को पैंपर करती हुई दिखीं. फैंस उनकी बेटी को क्यूट बता रहे हैं. ट्रैडिशनल अटायर में दिशा खूबसूरत लगीं.

ओपन हेयर्स, मिनिमल ज्वैलरी और मेकअप में नजर आईं दिशा का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस उनकी झलक पाकर काफी खुश हैं.

लोग उनसे शो में लौटने की डिमांड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतनी टैलेंटेड एक्ट्रेस अब हाउसवाइफ बन गई है, दुख की बात है. किसी ने दिशा को संस्कारी बताया.

एक्ट्रेस का सालों में लुक भी बदला है. वीडियोज में दिशा वकानी की मिलियन डॉलर स्माइल देखकर फैंस खुश हो गए हैं.  फैंस उनके यूं ही खुश रहने की दुआ कर रहे हैं.

मालूम हो, दिशा 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नहीं दिखी हैं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं तबसे वापस नहीं लौटीं. हालांकि उनके शो में कमबैक की खबरें आती रहती हैं.

दिशा अब दो बच्चों की मां हैं. फैंस को आज भी दिशा वकानी से तारक मेहता शो में लौटने की आस है. देखते हैं एक्ट्रेस फैंस को कब स्क्रीन पर दिखती हैं.