तारक मेहता फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा दुबई में पति संग रोमांटिक वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं.
रोमांटिक हुईं प्रिया आहूजा
दुबई में प्रिया का बोल्ड अंदाज दिख रहा है. समंदर किनारे और पूल में वे बिकिनी पहनकर टशन दिखा रही हैं.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पति मालव राजदा संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. दोनों ने लिपलॉक किया.
पूल में पत्नी को बाहों में लेकर मालव ने पहले तो डांस किया. फिर दोनों ने एक-दूसरे को किस किया.
कपल का ये रोमांटिक अंदाज पहली बार देखने को नहीं मिला है. अक्सर दोनों साथ में ऐसे कोजी मोमेंट्स को शेयर करते हुए दिखे हैं.
प्रिया ने एक वीडियो और शेयर किया है जिसमें वे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का जमकर मजा ले रही हैं.
प्रिया का कहना है अगर उनका बस चले तो वे जिंदगी भर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करती रहें.
कपल साथ में समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. दोनों के साथ दुबई में उनका बेटा भी है. जिसे वे खूब पैंपर कर रहे हैं.
प्रिया आजकल शो 'गुम है किसी के प्यार में' कर रही हैं. उन्हें तारक मेहता में रीता रिपोर्टर के रोल से फेम मिला.