फोटो: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
जेनिफर क्यों रहीं चुप?
एक्ट्रेस का कहना है असित मोदी उनके साथ फ्लर्ट करते थे. रात को रूम में आने के लिए इंवाइट करते थे.
जेनिफर ने उनपर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं. दावा किया कि निर्माता ने कई दफा उनसे kiss मांगी. हग करने की बात कही.
आज तक डॉट इन से बातचीत में जेनिफर ने ये सभी शॉकिंग खुलासे किए. वे शो के मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन ले रही हैं.
जेनिफर से पूछा गया क्यों वे सालों तक चुप रहीं और असित मोदी के खिलाफ कोई शब्द नहीं कहा? इसका उन्होंने जवाब दिया है.
वे कहती हैं- इन लोगों ने इतना डराया कि अब मैंने डरना छोड़ दिया है. इसलिए मुझमें हिम्मत आई. सबसे बड़ी बात डर होती है. उनके पास खूब पैसा है, वे बड़े लोग हैं.
''मैं ये एक्शन नहीं लेती लेकिन जब उनकी तरफ से मुझे नोटिस आया, मुझे रिप्लेस करने की बात हुई. मेरे साथ बदसलूकी हुई, तब मैंने फैसला किया अब डरना नहीं है.''
मैं अभी तक असित मोदी, उनके बीवी और बच्चों का सोच रही थी. फिर किसी ने कहा वो तुम्हारी बच्ची का नहीं सोच रहे हैं. तुम्हें रूम में बुला रहे हैं.
तुम क्यों उनकी बच्ची के बारे में सोच रही हो. मेरे ख्याल से अब समय आ चुका है मैं बोलूं. मेरा परिवार मेरे सपोर्ट में खड़ा है.
एक्ट्रेस के मुताबिक, सेट पर उन्हें डराया, धमकाया जाता था. शो प्यार की बात करता है. लेकिन सेट पर कोई यूनिटी नहीं है. कोई तो वजह है जो लोग शो छोड़कर जा रहे हैं.