'तारक मेहता' शो छोड़कर नहीं मिला काम, 2 साल से TV से गायब एक्ट्रेस, मिला बिग बॉस 19 का ऑफर?

4 Aug 2025

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

बिग बॉस के 19वें सीजन का अगस्त में आगाज होने जा रहा है. कई टीवी सेलेब्स के टेंटेटिव नाम सामने आए हैं.

बिग बॉस में आएंगी जेनिफर?

Photo: Instagram @beingsalmankhan

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में रोशन सोढ़ी के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल को अप्रोच किए जाने की अटकलें थीं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

इन खबरों की सच्चाई पर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है. न्यूज 18 संग बातचीत में एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

वो कहती हैं- इस बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं है. मुझे पिछले साल शो के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन इस साल किसी ने अप्रोच नहीं किया है.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

जेनिफर अगर बिग बॉस में आती तो उनके करियर को इससे माइलेज मिलती. काफी समय से वो स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

2023 में एक्ट्रेस ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ा था. इसके बाद से वो किसी शो में नजर नहीं आई हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर का दर्द छलका था. उन्होंने कहा था कि वो काम की तलाश में हैं.

Photo: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal

बात करें बिग बॉस 19 की तो, शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. इस बार भी सलमान खान रियलिटी शो के होस्ट बनकर लौटे हैं.

Photo: Instagram @colorstv

24 अगस्त को बिग बॉस 19 का ग्रैंड लॉन्च होगा. अपूर्वा मखीजा, पूरब झा, धनश्री वर्मा, मिस्टर फैजू के रियलिटी शो का हिस्सा बनने की चर्चा है.

Photo: Yogen Shah