4 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों खूब चर्चा में हैं. खबरें हैं कि तापसी ने अपने बॉयफ्रेंड, इंडियन बैडमिंटन टीम के कोच मैथियास बोए से शादी कर ली है.
मार्च में जब खबरें आईं कि तापसी और मैथियास शादी करने जा रहे हैं, तब लोग सरप्राइज हो गए. हालांकि तापसी ने तब भी शादी की बात से इनकार किया.
अब तापसी के वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें शादी से लेकर मेहंदी और हल्दी तक की तस्वीरें हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि तापसी ने राजस्थान के उदयपुर में मैथियास से शादी की. इस वेडिंग में तापसी के एकदम करीबी लोग ही शामिल थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तापसी दुल्हन के जोड़े में स्टेज पर एंट्री लेती नजर आ रही हैं.
अब तापसी ने एक नया इंटरव्यू दिया है, जिसे शादी के बाद उनका पहला इंटरव्यू माना जा रहा है.
Elle को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि अब वो इस बात से अपने प्रोजेक्ट तय कर रही हैं कि उन्हें उनके टाइम की वैल्यू मिले.
तापसी ने कहा कि अब वो सिर्फ काम ही नहीं करना चाहतीं. वो अब काम से हटके भी जिंदगी को एन्जॉय करना चाहती हैं.
तापसी ने अभी तक खुद से अपनी शादी का कन्फर्मेशन नहीं दिया है. मगर नए इंटरव्यू में उनकी बातों को लाइफ में नई शुरुआत, यानी शादी का साइन माना जा रहा है.