साड़ी संग बूट्स पहने दिखी एक्ट्रेस, खूब हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले - कंगना की सस्ती कॉपी

16 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू हाल ही में राइटर कनिका ढिल्लन की पार्टी में शामिल हुईं, जहां उनका अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया. 

कंगना की कॉपी तापसी

तापसी ने ब्लैक एंड ग्रे पैटर्न वाली साड़ी के साथ ब्लैक बूट्स मैच किए थे. वहीं बालों को कर्ल किया हुआ था.  

हालांकि तापसी इस इटेलियन सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन यूजर्स की नजर कहीं और ही चली गई. 

दरअसल, अक्सर कंगना रनौत को इस स्टाइल में स्पॉट किया जाता है. साड़ी पर बूट्स पहनने का चलन उन्होंने ही शुरू किया था. 

वहीं, कंगना की बहन रंगोली ने कुछ समय पहले ही तापसी को उनकी सस्ती कॉपी बताया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. 

ऐसे में जब यूजर्स ने तापसी को कंगना जैसे ही गेटअप में देखा तो कमेंट्स की बौछार कर दी. 

यूजर्स ने लिखा- ये तो सच में कंगना की सस्ती कॉपी है. एक और ने लिखा- तो जब रंगोली ने कहा था तो गलत नहीं था. 

एक यूजर ने लिखा- वही कर्ली हेयर, वैसी ही साड़ी, और बूट्स, जाहिर है, कंगना की कॉपी है. वहीं कई यूजर्स को तापसी बेहद क्यूट लगीं.

तापसी पन्नू की शाहरुख खान के साथ डंकी फिल्म दिसंबर 2024 में आएगी. इसके अलावा वो लड़की है कहां, जन गण मन भी उनके खाते में है.