5 MAR 2024
Credit: instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही शादी करने वाली हैं. वो लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोए को डेट कर रही हैं.
तापसी ने बताया था कि मैथियास से उनके रिश्ते को दस साल हो चुके हैं. वो उनके साथ बेहद खुश हैं. दोनों करियर शुरू होने के पहले से साथ हैं.
खबर है कि तापसी लेक सिटी उदयपुर में एक इंटीमेट अफेयर में शादी रचाएंगी. जहां वो फिल्म इंडस्ट्री से किसी को इनवाइट नहीं करने वाली हैं.
ब्राइड्स टुडे को दिए इंटरव्यू में तापसी ने बताया था कि वो संस्कृति में मानती हैं. इसलिए सिख और क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगी.
तापसी ने साथ ही कहा था कि मैं अपनी लाइफ का खास दिन बेहद बेसिक और ड्रामा फ्री चाहती हूं. हम पहले ही फिल्मों में बहुत ड्रामा कर लेते हैं. मुझे कुछ भी देर रात तक चलने वाला नहीं चाहिए.
मुझे ऐसा मेकअप और हेयर स्टाइल भी नहीं चाहिए जिसे देखकर आप बाद में ये सोचें कि ये तो मैं हूं ही नहीं. मेरा दिल दुखता है मेकअप के उतने लेयर्स देखकर चेहरे पर.
इसी के साथ तापसी ने बताया कि उन्हें लहंगा भी डिजाइनर नहीं चाहिए. वो बोलीं- मैं किसी रैट रेस नहीं पड़ना चाहती कि किसने कितने महंगे डिजाइनर का लहंगा पहना.
मेरा मतलब है, मैं जानती हूं उनका काम बहुत अच्छा होता है और मुझे भी अच्छा लगता है वो जो बनाते हैं. मैं अपने वर्क इवेंट्स के लिए वो ही पहनती हूं. लेकिन यहां बात मेरी पर्सनल लाइफ की होगी.
मैं मेरी कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड मणी भाटिया का बनाया लहंगा पहनूंगी. ये उसकी तरफ से गिफ्ट होगा, जिसका मैं पैसा भी नहीं दूंगी. क्योंकि मेरे लिए उसमें इमोशन जुड़े होंगे.