12 March 2024
Credit:Taapsee Pannu
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी करने वाली हैं.
अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तापसी ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बताया है.
Zoom संग बातचीत में शादी की वायरल खबरों पर तापसी पन्नू ने कहा- ये किसी की लाइफ में घुसकर उसे उकसाने वाली बात है.
आप लोगों को पता है जब मुझे शादी के बारे में अनाउंस करना होगा तो मैं कर ही दूंगी. जब सही समय होगा, तो मैं खुद इसके बारे में बताऊंगी.
हालांकि, तापसी ने इस बात को भी माना कि वो बीते 10 सालों से मैथियास बोए को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मैं अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ईमानदार रही हूं.
मैंने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं. शादी जब भी होगी आप लोगों को पता चल जाएगा.
हालांकि, तापसी ने ये भी कहा कि अपना प्रिंस चार्मिंग ढूंढने से पहले उन्हें कई मेंढकों को Kiss करना पड़ा था. बता दें ये एक तरह की कहावत है, जिसका मतलब होता है कि अपने राजकुमार को पाने के लिए लंबी तलाश जारी रखी है और बहुत मुश्किलों का सामना किया है.
एक्ट्रेस आगे बोलीं- जब मैं बड़ी हुई और मैंने काम करना शुरू किया तब भी वो (मैथियास) आदमी था. जब मैं अकेले थी, तभी से मुझे पता था कि मैं एक आदमी के साथ ही सिक्योर रह सकती हूं.
एक आदमी और एक लड़के में बहुत अंतर होता है. मुझे पता था कि मुझे एक आदमी के साथ ही रहना है, किसी लड़के साथ नहीं.
क्योंकि रिलेशनशिप में काफी इमोशनल इनवेस्टमेंट होता है. ये सिर्फ मुझपर ही असर नहीं डालता, बल्कि मेरे परिवार, मेरे काम पर भी इसका असर होता और मैं खुद के साथ वो नहीं करना चाहती थी.