35 की उम्र में कुंवारी एक्ट्रेस, कब करेंगी शादी? सवाल पर बोलीं- मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं

18 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखती हैं. तापसी कब और किससे शादी करेंगी. इसे लेकर भी फैंस के मन कई सवाल रहते हैं. 

कब शादी करेंगी तापसी?

लेकिन अब तापसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहली बार Ask Me Anything सेशन रखा. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ और फिल्मों को लेकर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. 

एक यूजर ने तापसी से उनकी शादी के बारे में भी पूछ लिया? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां, शादी करने के सवाल पर एक्ट्रेस बोलीं- मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं.  

इसके बाद 35 साल की तापसी ने लिखा- अभी जल्दी तो नहीं कर रही. जब करूंगी, तब आप सभी लोगों को बता दूंगी.

बता दें कि एक्ट्रेस बैडमिंटन चैंपियन मेथियस बो को लंबे समय से डेट कर रही हैं, जो डेनमार्क के पॉपुलर खिलाड़ी हैं. हालांकि, वो अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं करती हैं. 

तापसी ने सोशल मीडिया से दूर रहने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा- जब मैंने सोशल मीडिया जॉइन किया था, तब मुझे लगता था कि इसके जरिए लोगों से कनेक्ट किया जा सकता है, बात की जा सकती है, लेकिन धीरे-धीरे ये ऐसा मीडियम बन गया, जहां लोग सिर्फ नफरत ही फैलाते हैं. 

शादी के अलावा तापसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- मैं सिर्फ शूटिंग के लिए जाती हूं और वापस आ जाती हूं. मैं खुश हूं कि मैं फिल्म का हिस्सा हूं.

तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो डंकी के अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'फिर आई दिलरुबा' में दिखेंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट विक्रांत मैसी और सनी कौशल लीड रोल में होंगे.