एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, पहनी थी दादी की जूलरी, अबतक शेयर नहीं की वेडिंग फोटोज

28 April 2024

फोटो- तापसी पन्नू

23 मार्च 2024 में तापसी पन्नू ने विदेशी बॉयफ्रेंड मथियस बोई संग सात फेरे लिए. इस शादी के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं थी. 

तापसी ने दी वेडिंग डिटेल्स

बाद में जब शादी की कुछ डिटेल्स और फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हुई तब सभी को पता लगा कि तापसी ने शादी कर ली है. बता दें कि दोनों कई सालों से डेट कर रहे थे. 

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी ने अपनी शादी की डिटेल्स के बारे में जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि वो एक सिख परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. ऐसे में वो शादी पर लहंगा नहीं पहनना चाहती थीं.

गुरुद्वारे में शादी होती है तो तापसी ने अपनी वेडिंग पर सलवार कमीज पहनना चुना. तापसी के लिए ये विंटेज आइडिया था. सिख समाज में सलवार कमीज और किनारी वाले दुपट्टे को पहनकर ही शादी की जाती है. 

तापसी ने कहा, "मेरे लिए यही सही आइडिया था जहां मैं खुद को ब्राइड के रूप में सिंपल ट्रेडिशनल कपड़ों में देखती थी. मैंने कभी खुद को उन हैवी पेस्टल लहंगे में इमैजिन नहीं किया था."

"मेरा चूड़ा और कलीरे भी बहुत सिंपल थे. मैंने ट्रेडिशनल पंजाबी saggi phull पहनी थी जो बालों में लगाई जाती है. हल्के से ईयररिंग्स और नेकपीस पहना था."

"वो जूलरी मेरी दादी ने मेरी मम्मी को दी थी और मेरी मम्मी ने मुझे दी है. बहुत ही बेसिक जूलरी और कपड़ों में मैंने सात फेरे लिए हैं."