'हट जाओ, बहुत पास आ रहे हो' फैन पर गुस्सा हुईं तापसी, यूजर्स को याद आईं जया बच्चन

13 June 2024

Credit: Instagram

तापसी पन्नू बीती रात अपनी बहन शगुन पांडे संग फिल्म देखने गई थीं. वहां से बाहर आने के बाद उन्हें गुस्से में देखा गया.

नाराज हुईं तापसी

दरअसल, जैसे ही तापसी फिल्म देखकर थियेटर से बाहर आईं, पैप्स और फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.

एक्ट्रेस को पैप्स का यूं कैप्चर करना पसंद नहीं आया. वो इरिटेट हुईं और लोगों की भीड़ देख तुरंत अपनी गाड़ी में बैठीं.

एक फैन उनके साथ फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा था. तापसी ने कहा-  हट जाइए, प्लीज हट जाइए, आप बहुत पास आ रहे हैं.

एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तापसी ने ना ही फैन को पोज दिए, ना ही किसी फैन संग फोटो क्लिक कराई.

एक्ट्रेस के इस जेस्चर पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने स्टार्स को स्पेस देने की बात दोहराई. वहीं कई लोग तापसी को ट्रोल करते दिखे.

एक शख्स ने तापसी के एंग्रीवुमन मूड को देखते हुए उनकी तुलना जया बच्चन से कर डाली. यूजर ने उन्हें रूड बताया.

शख्स ने लिखा- कुछ ज्यादा ही एटीट्यूटड में रहती है. दूसरे ने लिखा- किस बात का एटीट्यूड है. यूजर ने तापसी को अपकमिंग/यंग जया बच्चन कहा.

एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में 'वो लड़की है कहां', 'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'खेल खेल में' शामिल हैं.