26 March 2024
Credit: Instagram
एक और बॉलीवुड डीवा ने शादी रचा ली है. तापसी पन्नू ने उदयपुर में गुपचुप शादी कर बड़ा सरप्राइज दिया है.
अभी तक एक्ट्रेस की वेडिंग फोटो सामने नहीं आई है. ना ही तापसी ने शादी की न्यूज पर रिएक्ट किया है.
शादी के बाद तापसी ने पति Mathias Boe संग पहली होली मनाई. इस सेलिब्रेशन की फोटो सामने आई है.
एक्ट्रेस के फ्रेंड्स और बहन शगुन पन्नू ने ये होली फोटो शेयर की है. इसमें सभी रंगों के त्योहार का जश्न मना रहे हैं.
न्यूलीमैरिड तापसी और Mathias Boe के चेहरे पर गुलाल लगा है. फोटो में एक और गौर करने वाली बात है. वो है सिंदूर.
फोटो में साफ नजर आता है तापसी के माथे पर सिंदूर लगा है. वो इसे बिंदास होकर फ्लॉन्ट भी कर रही हैं.
तापसी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल है. एक्ट्रेस के पति Mathias भी होली के रंग में रंगे हुए हैं.
ये फोटो देखने के बाद फैंस तापसी को होली और शादी दोनों की मुबारकबाद देते दिखे. कई लोग एक्ट्रेस के माथे पर सिंदूर देखकर हैरान हुए.
क्योंकि तापसी ने सीक्रेट वेडिंग की है इसलिए लोगों को अभी तक उनके मैरिड स्टेट्स की जानकारी नहीं है. एक यूजर ने लिखा- ये सिंदूर कौन भर गया?
दूसरे ने लिखा- तापसी की शादी हो गई हमें आज पता चला. शादी के बाद नए जोड़े को साथ में देख फैंस खुश हैं.