8 Aug 2025
PHOTO: Instagram @taapsee
तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो नेक काम करने में भी यकीन करती हैं.
PHOTO: Instagram @taapsee
एक्ट्रेस ने नंदी फाउंडेशन के 'नन्ही कली' प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100 बच्चियों को गोद लिया है. हाल ही में वो NGO की लड़कियों से मिलने पहुंचीं.
PHOTO: Instagram @taapsee
इस दौरान वहां एक्ट्रेस की गोदभराई की गई. तापसी ने इंस्टाग्राम पर गोदभराई का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पति मैथियास भी दिख रहे हैं.
PHOTO: Instagram @taapsee
खास पल को लेकर तापसी कहती हैं कि वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों और इनके परिवारों से सालों से जुड़े हुए हैं.
PHOTO: Instagram @taapsee
'मैंने और मैथियास ने महसूस किया कि शादी के बाद हम इन लड़कियों से पहली बार मिल रहे हैं. इन्होंने हमारे साथ बहुत प्यारी रस्म की.'
PHOTO: Instagram @taapsee
'ये रस्म तब होती है, जब लड़की शादी के बाद पहली बार अपनी मां के घर आती है. कुछ अच्छा करना चाहा, तो बदले में जाने-अनजाने में आपके साथ बहुत कुछ अच्छा हो जाता है.'
PHOTO: Instagram @taapsee
'बहुत सारी दुआएं घर लेकर जा रही हूं.' गोदभराई की रस्म के दौरान मैथियास मुस्कुराते हुए ताली बजाते नजर आए. उनके और तापसी के चेहरे की खुशी ने फैन्स का दिल खुश कर दिया है.
PHOTO: Instagram @taapsee
तापसी पन्नू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास ने 23 मार्च 2024 को गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. तापसी की वेडिंग न्यूज ने फैन्स को सरप्राइज कर दिया था.
PHOTO: Instagram @taapsee