तापसी पन्नू ने खरीदा छोटा सा घर, 4 करोड़ से ऊपर कीमत, अपनी पसंद से कराएंगी रेनोवेट

17 May 2025

Credit: Taapsee Pannu

तापसी पन्नू कुछ समय से भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन वो जल्द ही 2 बड़ी फिल्मों से कमबैक करने वाली हैं. तापसी चुनिंदा फिल्में करती हैं, लेकिन बेस्ट करती हैं. 

तापसी ने खरीदा घर

आजकल तापसी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने मुंबई में नया घर खरीदा है. कहने के लिए ये थोड़ा छोटा है, लेकिन तापसी इसे अपनी पसंद से सजाने वाली हैं. 

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में तापसी ने ये लैविश अपार्टमेंट खरीदा है. 1,390 sq. ft. में बने इस घर के साथ तापसी ने 2 पार्किंग स्पेस भी खरीदी हैं. 

मई के महीने में ही तापसी ने इस घर की डील फाइनल की है. बहन के साथ मिलकर उन्होंने ये घर खरीदा है. इसकी स्टैम्प ड्यूटी 21.65 लाख रुपये तापसी ने दी है. 

इसके अलावा 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस उन्होंने दी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी को आखिरी बार 'खेल खेल में' फिल्म में देखा गया था.

तापसी के पास 'गांधारी' और 'वो लड़की है कहां?' फिल्म हैं, जिनपर वो काम कर रही हैं. जल्द ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज होंगे.

तापसी इन फिल्मों के लिए जिम जा रही हैं. स्क्वॉश खेल रही हैं, एरियल योग सीख रही हैं. साथ ही स्टैमिना बनाने के लिए बॉक्सिंग कर रही हैं.