हाल ही में जियो सिनेमा पर सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' रिलीज हुई. सीरीज में उन्होंने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाया है.
जब एक्ट्रेस को समझा भिखारी
गौरी सावंत के बचपन का रोल कृतिका देव ने निभाया है, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' से सबसे मुश्किल सीन पर बात करते हुए उन्होंने कहा- जब मुंबई की सड़कों पर गणेश को भीख मांगने पर मजबूर किया जाता है. वो सीन सबसे मुश्किल सीन था.
'हम असली लोकेशन पर हिडन कैमरों के साथ शूटिंग करते थे. इसे गोरिल्ला शूट भी कहा जाता है. सड़क पर मैं अकेली खड़ी थी.'
'जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल रेड होता है. मैं भीख मांगने पहुंच जाती हूं. उस समय एक शख्स ने मुझे 10 रुपये देकर आशीर्वाद दिया.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि 'उसे लगा मैं भिखारी हूं. इसे दूसरे नजरिए से देखें, तो ये मेरी एक्टिंग के लिए कॉम्प्लिमेंट था. पर वो एहसास अजीब था.'
कृतिका कहती हैं- वो सीन करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि गौरी सावंत किन मुश्किलों से गुजरी होंगी.
बता दें एक्ट्रेस ने 2014 में, 'एलिस इन हैप्पी जर्नी' से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो 'बकेट लिस्ट' समेत कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.