फिल्म 'कला' और सीरीज 'पाताल लोक' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी को कौन नहीं जानता. स्वस्तिका अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अपनी फीलिंग्स और सोच सामने रखने में वो कभी पीछे नहीं रहतीं.
इंडस्ट्री में एक महिला को कई पैमानों पर आंका जाता है. ऐसे में 42 साल की स्वस्तिका ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 40 की उम्र पार करने के बाद उन्होंने अपने शरीर को अपना लिया है.
इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें उन्हें टॉवल पहने देखा जा सकता था. स्वस्तिका का ये रूप कुछ फैंस को काफी पसंद आया, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे देखकर भड़क गए थे.
यूजर्स का कहना है कि बाथरूम एक इंटीमेट जगह है, जहां आप टॉवल में अपनी तस्वीरें ले रही हैं और पोस्ट कर रही हैं. ये गलत बात है. ट्रोल्स की इन बातों का करारा जवाब भी स्वस्तिका ने दिया है.
एक फैन ने स्वस्तिका मुखर्जी का साथ देते हुए ट्रोल को झाड़ लगाई. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. यहां एक रूल बुक है, जिसमें महिलाओं टॉवल में फोटो लेकर पोस्ट नहीं कर सकतीं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'भले ही वो महिला टॉवल, कमरे और फोन के लिए अपने पैसे खर्च कर रही है. और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर रही है.'
इसके अलावा स्वस्तिका मुखर्जी ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किये थे. उन्होंने बताया था कि उन्हें ईं फोटोज के लिए खरी-खरी सुनाई जा रही है. कई लोग रेप जैसी बातें कर रहे थे. एक्ट्रेस का कहना है कि इन हरकतों के साथ हम नरक में जा रहे हैं.
स्वस्तिका को अपनी फिल्म 'कला' के लिए जाना जाता है. वो बंगाली सिनेमा में भी बेहद एक्टिव हैं. पिछली बार एक्ट्रेस को होईचोई ऐप के शो निखोज में देखा गया था.