13 Aug 2025
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टेलीविजन का लोकप्रिय शो है, जो कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. कई स्टार्स शो के साथ सालों से जुड़े हुए हैं, वहीं कई ने इसे अलविदा कह दिया है.
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
‘स्वर्णा’ का किरदार निभाने वाली नियति जोशी ने भी शो छोड़ने का ऐलान किया है. वो पिछले 6 साल से शो से जुड़ी हुई थीं.
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए शो से बाहर होने की जानकारी दी. वो लिखती हैं- कहते हैं कि जिंदगी में कुछ भी हमेशा नहीं रहता.
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
'अब वक्त आ गया है कि मैं अपने किरदार स्वर्णा को, ये रिश्ता क्या कहलाता है में 6 खूबसूरत सालों के बाद, अलविदा कहूं.'
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
'इस दौरान मिली अनगिनत यादें, प्यारी-प्यारी दोस्तियां और लोगों का प्यार व सम्मान, हमेशा मेरे साथ रहेगा.'
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
'प्रोडक्शन हाउस हमेशा मेरा दूसरा घर रहेगा. किसी ऐसी चीज़ को अलविदा कहना आसान नहीं होता, जो दिल के इतने करीब हो.'
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial
एक्ट्रेस ने राजन शाही, स्टार प्लस और डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन के लिए इमोशनल मैसेज शेयर किया. एक्ट्रेस ने बेहतरीन मौका देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया.
PHOTO: Instagram @niyatijoshiofficial