इंस्टाग्राम रील से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, TV पर मिला बड़ा ब्रेक

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

सोशल मीडिया के दौर में एक वीडियो आपको स्टार बना सकता है. जैसे 'स्वर्ण घर' फेम एक्ट्र्रेस आस्था शर्मा के साथ हुआ है.

 सोशल मीडिया ने बनाया स्टार

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी करियर जर्नी पर अनसुनी बातें शेयर कीं. वो बताती हैं- जब मुझे स्वर्ण घर शो ऑफर हुआ, तब मैं कॉलेज में थी. 

'कास्टिंग डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर मेरी एक रील देखी थी. उन्हें वो वीडियो पसंद आया और उन्हें लगा कि मैं शो में स्वर्ण के रोल के लिए एकदम परफेक्ट हूं.'

आस्था बताती हैं- उस समय मैं टीवी पर बिल्कुल नई थी. मुझे कुछ नहीं पता था. ना ही कैमरा एंगल के बारे में जानती थी.

एक्ट्रेस का कहना है कि शो के जरिए उन्होंने बहुत कुछ सीखा. 'इस दौरान मैंने खुद से और अपनी एक्टिंग से प्यार करना सीखा.' 

'एक्टिंग से प्यार हुआ, तो मैंने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी. मेरे पेरेंट्स ने मुझे पूरा सपोर्ट किया और मैं आगे बढ़ती गई.'

आस्था कहती हैं कि भले ही सोशल मीडिया पर उनके ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी इसकी बदौलत ही उन्हें शाइन करने का मौका मिला. 

'स्वर्ण घर' के बाद आस्था को 'नीरजा एक नई पहचान' में लीड रोल करने का मौका मिला है.